गंजारी स्टेडियम की आधिकारिक डिजाइन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। पीएम यहां खुली जीप पर सवार होकर जनता का अभिवादन करते हुए मंच तक पहुंचेंगे। गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। वाराणसी पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर गंजारी स्टेडियम के प्रस्तावित डिजाइन की तस्वीरें शेयर कीं। साथ ही कैप्शन में लिखा- ‘आज वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करूंगा. एक बार पूरा हो जाने पर, यह स्टेडियम इस तरह दिखेगा…’
बता दें कि प्रधानमंत्री के दौरे में खास बात यह है कि वे शहर में सड़क मार्ग से जाएंगे-आएंगे। पीएम गंजारी से हेलिकॉप्टर के जरिये पुलिस लाइन मैदान पहुंचेंगे। फिर पुलिस लाइन से चौकाघाट होते हुए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और यहां से मलदहिया होते हुए रुद्राक्ष कन्वेशन सेंटर आएंगे। वापसी में भी पीएम मोदी का काफिला रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर से चौकाघाट होते हुए बाबतपुर पहुंचेगा।