गायक उदित नारायण ने पिछले 40 वर्षों में एक से बढ़कर एक हिट गाने गाए है। उदित नारायण का जब भी जिक्र होता है, तो एक स्माइलिंग फेस आंखों से सामने तैरने लगता है। 22 साल के बाद उदित नारायण ने ‘गदर’ के गाने ‘उड़ जा काले कावा’ को ‘गदर 2’ में एक अलग अंदाज में गाया है। इस फिल्म को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उदित नारायण ने बताया कि अपने ही गाए गाने को फिर से गाना उनके लिए बहुत ही चैलेंज था। ‘गदर’ में भी उदित नारायण ने सबसे पहले ‘उड़ जा काले कावा’ गाने को ही रिकॉर्ड किया था। लेकिन इस गाने को गाने से पहले उन्होंने फिल्म के निर्माता -निर्देशक अनिल शर्मा के सामने एक शर्त रख दी थी।
फिल्म ‘गदर 2’ की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गायक उदित नारायण ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने ‘गदर’ में गाने के लिए निर्माता -निर्देशक अनिल शर्मा से एक शर्त रखी और वह शर्त पूरी होने के बाद ही उदित नारायण ने ‘गदर’ के बाकी गाने गाए। ‘गदर’ का संगीत उत्तम सिंह ने दिया था और ‘गदर 2’ में मिथुन शर्मा ने संगीत दिया है। उदित नारायण ने कहा, ‘मिथुन का ‘आशिकी 2’ से ही बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं, लेकिन उनके साथ कभी गाने का मौका नहीं मिला। अनिल शर्मा जी की वजह से मिथुन के संगीत निर्देशन में ‘गदर 2′ में गाना गाने का मौका मिला।’
गायक उदित नारायण ने बताया, ‘एक कलाकार की भूख होती है कि वह हमेशा काम करता रहे। काफी समय से सोच रहा था कि मिथुन इतनी सारी फिल्में करते हैं, तो उन फिल्मों में मेरा गाना क्यों नहीं? ‘ गदर2 में मिथुन के संगीत निर्देशन ने ‘उड़ जा काले कावा’ को एक अलग अंदाज में गाना, मेरे लिए यह बहुत बड़ा चैलेंज था कि अपने ही गाए गाने को किस तरह से अलग गाया। इस मामले में मिथुन ने मेरी बहुत मदद की। दो घंटे में मैंने गाने गा दिए और बड़ी विनम्रता से पूछा कि अगर गाने अच्छे नहीं है तो फिर से गा देता हूं। लेकिन अनिल शर्मा जी ने कहा कि एकदम झरना जैसे गाए हो। अगर आज मैं इस मुकाम पर हूं तो इसके पीछे निर्माता- निर्देशक और संगीतकारों का बहुत बड़ा योगदान है।’
Nirahua Song: सावन में फिर ट्रेंड हुआ निरहुआ का गीत ‘कांवर के पावर’, जानिए इनके टॉप 10 गानों के बारे में
इन दिनों ‘गदर 2’ के गाने ‘उड़ जा काले कावा ‘ को लेकर खूब चर्चा हो रही है। उदित नारायण ने कहा, ‘एक्चुअली यह गाना पंजाबी फोक है। आनंद बख्शी जी मुझसे बहुत प्यार करते थे। जब भी वह मुझे देखते थे, तो बोलते थे कि स्माइलिंग सिंगर आ गया। ‘गदर’ का संगीत उत्तम सिंह जी ने दिया था। उत्तम जी ने कहा कि ‘उड़ जा काले कावा’ गाना है और बक्शी जी चाहते हैं कि दिल से गावो। अनिल शर्मा जी ने कहा देखो यहां भी तुम्हारे लिए चैलेंज है कि अच्छा गाओ। मैंने कहा कि अगर यह गाना अच्छे से गा दूंगा तो मेरी भी एक शर्त है।’
Bollywood Actress: फैंस ही नहीं, अपनी सासू मां के दिलों पर भी राज करती हैं ये एक्ट्रेस, गजब की है बॉन्डिंग
गायक उदित नारायण कहते हैं, ‘मैंने कहा कि स्टाम्प पेपर लाया हूं, अगर ‘उड़ जा काले कावा’ को अच्छे से गा दिया दिया तो साइन कर दो कि ‘गदर’ के सभी गाने मैं ही गाऊंगा। अनिल जी बोले पहले गाओ और मैने पहले यही गाना गया। अगले दिन जी स्टूडियो वाले आए और स्टाम्प पेपर पर साइन करवाया और फिल्म के सभी गाने मैंने गाए। मुझे क्या पता था कि फिल्म एक इतिहास रच देगी।’ बात करें ‘गदर 2’ की तो यह फिल्म अगले महीने 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Huma Qureshi: हुमा को किस करना चाहते थे मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया फेम गैरी मेहिगन? अभिनेत्री ने दी यह प्रतिक्रिया