ओटीटी पर ‘शक्ति’ का एक और संस्करण, अंडरवर्ल्ड और पुलिस में अटकी ‘बंबई मेरी जान’

ओटीटी पर ‘शक्ति’ का एक और संस्करण, अंडरवर्ल्ड और पुलिस में अटकी ‘बंबई मेरी जान’


मुंबई अंडरवर्ल्ड पर अब तक कई फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं, जिनमें से तमाम लोगों ने पसंद भी की हैं। ओटीटी प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज ‘बंबई मेरी जान’ की कहानी 70 के उस दशक की है जब कहते हैं कि सरकार से ज्यादा मुंबई (बंबई) पर अंडरवर्ल्ड  का राज चलता था। गैंगवार, अपराध और विश्वासघात आम बात थी और ऐसी ही एक कहानी पर निर्देशक रमेश सिप्पी बरसों पहले दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन को लेकर फिल्म ‘शक्ति’ बना चुके हैं। कुछ कुछ वैसी ही कहानी है प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज ‘बंबई मेरी जान’ की। ट्रेलर भी इसका कुछ कुछ ऐसा ही है।



प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज ‘बंबई मेरी जान’ एस हुसैन जैदी की कहानी पर आधारित फिक्शन क्राइम थ्रिलर सीरीज है जो  1970 के दशक की एक ईमानदार पुलिस और उसके बेटे  के इर्द -गिर्द घूमती है। बेटा गरीबी और लाचारी से तंग आकर अपराध का रास्ता चुन लेता है। सीरीज के मेकर का दावा है कि इस सीरीज की कहानी एक काल्पनिक है, लेकिन सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद पता चलता है कि इस सीरीज की कहानी दाऊद इब्राहिम से प्रेरित है। 


इस सीरीज में ईमानदार पुलिस की भूमिका निभा रहे अभिनेता के के मेनन कहते हैं, ‘इस सीरीज में एक ईमानदार पुलिस कर्मी  इस्माइल कादरी की भूमिका निभा रहा हूं । जो  बंबई (मुंबई)  शहर को अपराध से मुक्त करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है, वही दूसरी तरफ अपने परिवार को बचाने के लिए  शहर के अपराध सिंडिकेट का मोहरा बनने के लिए मजबूर है। भले ही इस्माइल कादरी अपने आस-पास की बुराई को खत्म करना चाहता है, लेकिन वह अपने बेटे की हरकतों के आगे मजबूर हो जाता है जब उसका खुद का खून  शहर के नए गिरोह के सरगना के रूप में उभर रहा है।’ 


वेब सीरीज ‘खाकी : द बिहार चैप्टर’ में चंदन महतो का किरदार निभाकर चर्चा में आए अविनाश तिवारी इस सीरीज में इस्माइल कादरी के बेटे दारा कादरी का किरदार निभा रहे हैं। वह कहते हैं, बंबई मेरी जान में मैंने जो किरदार निभाया है, उस तरह का किरदार निभाने का मौका बहुत ही कम मिलता है। दारा कादरी का ऐसा किरदार है जिसका मानना है कि कड़ी मेहनत से पैसा और पवार नहीं मिलता है।  गरीबी और लाचारी से तंग आकार वह एक ऐसा रास्ता चुनता है, जिसके सामने हर कोई झुकता है। मैंने इस किरदार में अपना सौ फीसदी देने की कोशिश की है, उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा यह किरदार पसंद आएगा।’  


यह सीरीज 14 सितंबर 2023 से प्रसारित होनी शुरू होगी। इस का निर्माण  रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख्तर ने किया है। शुजात सौदागर के निर्देशन में बनी 10 एपिसोड की इस सीरीज में के के मेनन और अविनाश तिवारी के अलावा कृतिका कामरा, निवेदिता भट्टाचार्य और अमायरा दस्तूर की मुख्य भूमिकाएं हैं।

यह भी पढ़ें- Nawazuddin Siddiqui: ‘हड्डी’ के लिए ट्रांसजेंडर समुदाय के साथ रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बारीकी से सीखी हर चीज




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *