चिरंजीलाल बालिका कन्या इण्टर कॉलेज, अलीगढ़
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अलीगढ़ के चिरंजीलाल कन्या इंटर कॉलेज के एक शिक्षक को आपत्तिजनक टिप्पणी करने की शिकायत पर हटा दिया गया। शिक्षक के खिलाफ छात्राओं ने शिकायत की है।
सासनीगेट स्थित चिरंजीलाल कन्या इंटर कॉलेज में रसायन विज्ञान पढ़ाने के लिए एक पुरुष शिक्षक को अस्थाई तौर पर रखा गया था, लेकिन उनके व्यवहार से छात्राएं परेशान थीं। कॉलेज में इंसाफ न मिलते देख इन छात्राओं ने अमर उजाला, प्रधानाचार्या, जिला विद्यालय निरीक्षक, संयुक्त शिक्षा निदेशक, शिक्षा मंत्री उप्र और मुख्यमंत्री से शिक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत की।
छात्राओं का कहना है कि अव्वल उनके पढ़ने का तरीका सही नहीं है और उनका व्यवहार भी ठीक नहीं है। ऐसी भाषा का वह प्रयोग करते हैं, जिससे हम सभी असहज हो जाते हैं। वह कोचिंग के लिए दबाव बनाते हैं, क्योंकि प्रधानाचार्या ने उन्हें खुशामद करके बुलाया है। शिक्षक की शिकायत प्रधानाचार्या से भी की गई, लेकिन उन्होंने कुछ कार्रवाई नहीं की। अलबत्ता मजबूर होकर उन्होंने अमर उजाला सहित उच्चाधिकारियों को पंजीकृत डाक से शिकायती पत्र भेजा है, जिससे उन्हें इंसाफ मिल सके। छात्राओं ने कहा कि पुरुष शिक्षक की जगह किसी महिला शिक्षक को पढ़ाने के लिए नियुक्त किया जाए।
छात्राओं पर शिक्षक द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करना गलत है। रसायन विज्ञान पढ़ाने के लिए उसे अस्थाई रखा गया था। शिक्षक की जो शिकायतें आई हैं, उसको नजरदांज नहीं कर सकते। इसलिए शिक्षक को हटा दिया गया है।-मधु गुप्ता, प्रधानाचार्य, चिरंजीलाल कन्या इंटर कॉलेज, अलीगढ़