72 हूरें
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
Movie Review
72 हूरें
कलाकार
पवन मल्होत्रा
,
आमिर बशीर
,
सरू मैनी
,
राशिद नाज
,
अशोक पाठक
,
नम्रता दीक्षित
और
अन्य
लेखक
अनिल पांडेय
निर्देशक
संजय पूरन सिंह चौहान
निर्माता
गुलाब सिंह तंवर, किरण डागर, अनिरुद्ध तंवर
रिलीज
7 जुलाई 2023
फिल्म ‘लाहौर’ के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके निर्देशक संजय पूरन सिंह को फिल्म ’72 हूरों’ के लिए भी नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। पांच साल पहले इसका प्रीमियर गोवा फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है। यह फिल्म अर्से से कट्टरता और आतंकवाद का शिकार हो रहे नवयुवकों पर आधारित है कि कैसे उनका ब्रेन वाश करके आतंकवादी बनाया जाता है? किस तरह से एक मौलाना धर्म के नाम पर लोगों को बरगलाता है और उन्हें लालच देता है कि जिहाद के बाद जन्नत में उनका स्वागत होगा और 72 हूरें उनको वहां मिलेंगी। उनके अंदर 40 मर्दों की ताकत आ जाएगी और उन्हें वहां अय्याशी करने का मौका मिलेगा।