सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने अपनी पत्नी के पर ट्रांस जेंडर होने का आरोप लगाया है। पत्नी और उसके मायके वालों के खिलाफ 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में कोर्ट के आदेश से मुकदमा दर्ज कराया है।
क्षेत्र के गांव निवासी ने अपने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि उसका विवाह 25 मई 2019 को जनपद बिजनौर के थाना अफजलगढ़ के गांव निवासी महिला के साथ हुआ था। सुहागरात के दिन उसे पता चला कि उसकी पत्नी ट्रांसजेंडर है।
जिस पर उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों से इसकी जानकारी देते हुए विरोध जताया जाता है। पत्नी के मायके वाले वहां गए उन्होंने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। उसके फोटो कपड़े उतरवा कर उतरवा कर खींचे। उन्हें वायरल करने की धमकी दी।
युवक का कहना है कि जब उसने अपनी पत्नी को इस स्थिति में अपने साथ रखने से मना कर दिया तो उन्होंने 6 अगस्त 2023 को उसे धमकाते हुए उससे 20 लाख रुपए की मांग की। मारपीट करने लगे।