मुरादाबाद।
डेंगू का कहर इस कदर है कि प्रदेश में छह सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में मुरादाबाद भी शामिल है। शुक्रवार को 26 नए मरीज मिले हैं। जिले में अब तक मिले डेंगू पॉजीटिव मरीजों की संख्या 212 हो गए है। इसे लेकर स्वास्थ्य महकमा, जिला प्रशासन तक सब अलर्ट हैं। प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने भी जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह को फोन कर डेंगू से निपटने के इंतजामों की जानकारी ली।
शहर व देहात दोनों क्षेत्रों में लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद यह संख्या बढ़ गई है। पहले जहां 24 घंटे में पांच से सात मरीज पॉजीटिव आ रहे थे, अब यह आंकड़ा हर दिन औसतन 20 तक पहुंच गया है। वहीं शहर व गांवों में डेंगू व बुखार से लोगों की मौतें हुई हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग जिले में डेंगू के कारण कोई मौत नहीं मान रहा है। सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह के मुताबिक विभाग ने जिला अस्पताल में 16 बेड का डेंगू वार्ड बनाया है। बुखार के मरीजों के लिए भी अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है। इसी तरह सभी सीएचसी पर 10-10 बेड बढ़ाए गए हैं। सभी मरीजों की स्क्रीनिंग हो सके और कोई गांव स्वास्थ्य जांच शिविर व फॉगिंग से न छूटे इसके लिए सभी एसीएमओ को दो-दो ब्लॉक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने इस संबंध में शुक्रवार को जानकारी साझा की।
डेंगू का जिलेवार आंकड़ा
जिले का नाम मरीजों की संख्या
गौतमबुद्ध नगर – 486
गाजियाबाद – 406
कानपुर – 336
लखनऊ – 264
मेरठ – 239
मुरादाबाद – 212
नए मरीजों में बच्चे और युवा ज्यादा
शुक्रवार को डेंगू पॉजीटिव पाए 26 गए मरीजों में बच्चे व युवा ज्यादा हैं। बच्चों को प्लेटलेट्स कम होने के कारण निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जबकि कुछ मरीजों का इलाज घर पर ही चल रहा है। सीएमओ कार्यालय की ओर से सभी मरीजों से संपर्क किया गया है। फॉगिंग करने का आश्वासन दिया गया लेकिन कोई पहुंचा नहीं। शुक्रवार को मिले मरीज सेरुआ धर्मपुर, लाइनपार मझोला, कुंदरकी, डींगरपुर, छजलैट, नीम की प्याऊ, डिलारी, अगवानपुर, भगतपुर टांडा, सिरसा नियायतपुर, ठाकुरद्वारा, सीपीएच, बैंक कॉलोनी व अन्य क्षेत्रों के हैं।
शुक्रवार को नौ स्थानों पर शिविर लगाकर 1010 लोगों की जांच की गई है। बुखार के 215 मरीजों के डेंगू व मलेरिया की जांच कराई गई। इनमें से कोई पॉजीटिव नहीं मिला है। संचारी रोगों की रोकथाम के लिए हमारी टीम प्रयासरत है।
– डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ