संभल में आतिशबाज के घर धमाका
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संभल के गुन्नौर के मोहल्ला सराय में मंगलवार की शाम करीब पौने छह बजे आतिशबाजी के कारोबारी साबिर अली के घर तेज धमाकों से साबिर की पत्नी गुड्डो (45), बेटी अनम (17), और पड़ोसी पप्पू की बेटी सुमैय्या (15) की मौत हो गई। धमाके इतने तेज थे कि साबिर का मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गया। करीब 500 मीटर दूर तक मलबा और ईंटें फैलने से जसवंत के छह महीने के बेटे ओम की भी जान चली गई। मोहल्ले के करीब 10 लोग घायल हुए हैं।
मोहल्ला सराय के लोगों ने बताया कि मंगलवार की शाम पौने छह बजे के आसपास पहला धमाका हुआ। इसके साथ ही मकान से धूल और धुएं का गुबार उठा। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले रुक-रुक कर और धमाके होने लगे। शाम साढ़े छह बजे तक कई धमाके हुए और साबिर का मकान ढह गया। मलबा छिटककर काफी दूर तक फैलने से भगदड़ मच गई। लोग घरों से निकल कर इधर-उधर भागने लगे।
मोहल्ला सराय ही नहीं, धमाके से दहल गया पूरा गुन्नौर
संभल के गुन्नौर में हुए आतिशबाज के घर धमाके से मोहल्ला सराय ही नहीं बल्कि पूरा गुन्नौर दहल गया। मोहल्ला सराय के लोगों को तो सही से सुनाई नहीं पड़ रहा। धमाकों की आवाज कानों में गूंज रही है। वहीं, जब यह धमाका हुआ तो लोग दौड़ने लगे और धूल का गुबार उड़ता रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जिस समय पहला धमाका हुआ तो लोग समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या है। बस दौड़ने लगे और बचने के लिए जगह तलाशने लगे। इसके बाद एक के बाद धमाकों की आवाज आने लगी। पहला धमाका बहुत तेज आवाज के साथ हुआ था। अन्य धमाके कम आवाज से हुए। धमाके आतिशबाज साबिर के घर हो रहे हैं, यह समझने में लोगों को दस मिनट लग गए।