आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में आईएसबीटी के सामने दो बदमाशों ने रेस्टोरेंट के कर्मचारी से मोबाइल और 10 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित चौकी पर शिकायत करने गया। मगर, 7 दिन में भी मुकदमा नहीं लिखा गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।
ये है घटना
सेक्टर 7, आवास विकास कालोनी निवासी कुलदीपक शर्मा ने बताया कि वह कमला नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में नौकरी करते हैं। 11 अक्तूबर की रात को 2 बजे रेस्टोरेंट से एक्टिवा पर घर जा रहे थे। रास्ते में मामा प्रदीप कुमार का फोन आया। वह आईएसबीटी के सामने सर्विस रोड पर स्कूटर रोककर बात करने लगा। तभी दो बदमाश आए और मोबाइल छीनने लगे। उसने विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गए। खींचतान में कपड़े भी फट गए। बदमाश मोबाइल और 10 हजार रुपये छीनकर हाईवे पार करके भाग गए।
ये भी पढ़ें – छात्रा को कार से कुचला: 25 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर कार चालक, दयालबाग संस्थान के सामने हुई थी घटना
नहीं लिखा गया मुकदमा
वह ट्रांसपोर्ट नगर चौकी पर शिकायत करने गए। इस पर दो सिपाही घटनास्थल पर आए। जांच करने के बाद चले गए। पीड़ित दूसरे दिन फिर चौकी पर गया। दरोगा ने शिकायत लेकर जांच का आश्वासन दिया। मगर, आज तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से लुटेरों की पहचान की जाएगी।
ये भी पढ़ें – यूपी: कॉलेज के जनरेटर में छिपा मिला ये बेहद खास जानवर, पता लगने के बाद मच गया हड़कंप