फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ के निर्देशक के खिलाफ शिकायत दर्ज, ब्राम्हणों के अपमान का लगा था आरोप

फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ के निर्देशक के खिलाफ शिकायत दर्ज, ब्राम्हणों के अपमान का लगा था आरोप



फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ के निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ शिवसेना हिंद की युवा कमेटी के अध्यक्ष इशांत शर्मा और पंजाब शिवसेना (टकसाली) के अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी ने जालंधर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।



बंटी ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘हमने शिवसेना हिंद की ओर से शिकायत दर्ज की। फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3, जो कि हिंदुओं पर केंद्रित है के एक दृश्य में एक ब्राह्मण को अपमानित किया जाता है, जो हवन अनुष्ठान करता हुआ दिखाई देता है। इस सीन में गिप्पी ग्रेवाल , बिन्नू ढिल्लों और गुरप्रीत घुग्गी ने हवन कुंड पर पानी फेंक कर लाखों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है।’

Mohit Marwah: अभिनेता मोहित मारवाह के घर गूंजी किलकारी, पत्नी अंतरा ने दिया बेटे को जन्म


बंटी ने आगे कहा, ‘हिंदू धर्म में अगर कोई अनुष्ठान करना होता है तो सबसे पहले हवन किया जाता है। इसलिए आज हमने उन सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है और मांग की है कि उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए धारा 295 लगाई जाए और अगर उनके द्वारा पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश की जाती है तो उसके लिए धारा 153 लगाई जानी चाहिए।’

Chaaver Poster Out: मलयालम ‘चावेर’ का पोस्टर जारी, एक्शन से भरपूर है टीनू पप्पाचन की फिल्म


सुनील कुमार बंटी ने आगे कहा, ‘ये लोग हिंदू धर्म को निशाना बनाकर अपनी टीआरपी बढ़ाने का प्रयास करते हैं। अगर ऐसा किसी दूसरी जाति के साथ होता तो वह थिएटर को नष्ट कर देते या आग लगा देते।  हिंदू धर्म बहुत ही नरम धर्म है। इसलिए हम पहले सरकार के पास गये. अगर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं की तो डायरेक्टर कंग और गुरप्रीत घुग्गी का घर जालंधर में ही है। हम उनके घरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।’

AMKDT: अजय देवगन की नई फिल्म का रिलांयस से नहीं कोई नाता, फिल्म निर्माता कंपनी ने जारी किया पब्लिक नोटिस


इशांत शर्मा ने आगे बताया, ‘लोगों द्वारा हमें क्लिप भेजने के बाद हमने पूरी फिल्म देखी और हम आज आगे आए। हमारा दिल दुखा है इसलिए हम यहां शिकायत करने आये हैं।’

 




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *