अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों संग संवाद करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके साथ मुख्यमंत्री योगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मोदी सर आप बचपन में क्या बनना चाहते थे? अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह के छात्र आकाश कुमार के सवाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आश्चर्य में पड़ गए, फिर हंसते हुए जवाब दिया और कहा कि बेटा, मैं तो चाय बेचता था। मुझे नहीं पता था कि क्या बनना है। पीएम मोदी बच्चों की प्रतिभा कायल दिखे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से 1115 करोड़ की लागत से बने काशी सहित प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया, फिर एक हॉल में विद्यालय के बच्चों से संवाद किया। पीएम मोदी ने बच्चों से पढ़ाई की जानकारी ली।
इस बीच बच्चों ने सवाल पूछना शुरू कर दिया। इसका जिक्र पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान भी किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चों ने जिस तरह से मुझसे बात की, वह उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है।
दरअसल, अटल आवासीय विद्यालय के 20 बच्चों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद किया। इससे बच्चे बहुत खुश और उत्साहित दिखे। कक्षा छह की छात्रा रामेश्वरी ने पीएम मोदी से पूछा कि आप अपने परिवार से प्यार करते हैं या जनता से? प्रधानमंत्री ने मुस्कुराए और कहा बेटा जनता ही परिवार है।