भोजीपुरा क्षेत्र का है मामला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश के सीधी पेशाब कांड की तरह उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में अमानवीय मामला सामने आया है। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति के युवक के साथ प्रधान ने अमानवीयता की हद पार कर दी। पीड़ित युवक का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने उसे मकान में बंद कर बुरी तरह पीटा। इसके बाद चेहरे पर पेशाब कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर भी दी है। हालांकि पुलिस आरोप को झूठा बता रही है।
पीड़ित युवक ने बताया कि उसके परिवार के पास साढ़े तीन बीघा जमीन है। इसमें चार लोग हिस्सेदार हैं। मां और दो भाई अपने हिस्से की जमीन ग्राम प्रधान को बेच रहे हैं। ग्राम प्रधान उसके ऊपर भी अपना हिस्सा बेचने का दबाव बना रहा। उसने जमीन बेचने से मना कर दिया।