अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Sun, 17 Sep 2023 12:52 AM IST
सासनी के निजी अस्पताल में उपचार कराता बुखार पीड़ित
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस में बीमारियों का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला पोपा में भी बुखार कहर बरपा रहा है। गांव में तीन लोगों की अब तक बुखार से मौत हो चुकी है। गांव में अब भी 40 से 50 लोग बुखार से पीड़ित हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर खानापूरी कर दी है। न तो गांव में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया है और न हीं फॉगिंग कराई गई है। मौतों से ग्रामीणों में दहशत है।
ग्रामीण राजकुमार कौशिक ने बताया स्वास्थ्य विभाग ने गांव में सिर्फ एक दिन ही शिविर लगाया। इसका कोई खास फायदा गरीब ग्रामीणों को नहीं मिल पाया। वह मजबूरी में निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। जो आर्थिक तंगी के शिकार हैं, उनके लिए तो निजी अस्पतालों में इलाज कराना दूर की बात है। यही वजह है कि समुचित इलाज न मिलने पर तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
ग्रामीण यतेंद्र शर्मा ने बताया कि गांव में बुखार से दहशत बनी हुई है। घर-घर में बुखार पीड़ित हैं। सीएचसी प्रभारी डाॅ. दलवीर सिंह रावत का कहना है कि गांव में तीन दिन पहले स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाया था। बुखार से मौत होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।