हिस्ट्रीशीटर सुनील उर्फ भोलू ठाकुर
– फोटो : File Photo
विस्तार
अलीगढ़ के गभाना क्षेत्र में सजायाफ्ता हिस्ट्रीशीटर सुनील उर्फ भोलू ठाकुर हत्याकांड में शामिल रहे नामजदों के खिलाफ अन्य आरोपियों की पहचान के प्रयास में पुलिस टीमें जुटी हैं। ताकि उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। इस प्रयास में टीमों ने कुछ लोगों को चिह्नित कर हिरासत में भी लिया है। साथ में फरार मुख्य आरोपी पंकज की तलाश में लगातार एक टीम दबिश दे रही है। वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है। इधर, गिरफ्तार किए गए चंद्रवीर को जेल भेज दिया गया है।
ये घटना रविवार रात की है। जब जवां के भोजपुर गढिय़ा का सुनील उर्फ भोलू ठाकुर अपने दोस्त के सेंट्रल जेल कैफे के उद्घाटन में शामिल होने आया था। यहां देर रात तक शराब पार्टी चलने के बाद जाते समय इन लोगों का इसी बिल्डिंग में होटल चलाने वाले पंकज व चंद्रवीर से झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े में पंकज ने अपने साथियों को बुलाकर पहले भोलू की स्कार्पियो पर पथराव किया। बाद में पीछा कर गभाना क्षेत्र में कन्होई कट के पास गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में परिवार की ओर से पंकज व चंद्रवीर निवासी ग्वालरा गभाना को नामजद व आधा दर्जन अज्ञात को आरोपी बनाया गया। हालांकि पुलिस ने चंद्रवीर को तो चंद घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया। मगर अन्य आरोपियों की तलाश में टीमें लगी हैं।
पंकज के विषय में जानकारी मिली है कि वह यहां से इगलास पहुंचा। उसकी आखिरी लोकेशन के आधार पर टीमों ने दबिश दी। मगर वहां से सफलता हाथ नहीं लगी। इस दौरान यह भी पता चल रहा है कि वह अपनी बार-बार लोकेशन बदल रहा है और मोबाइल को बार-बार ऑन-ऑफ कर रहा है। हर बार ऑन होने पर नई लोकेशन सामने आती है। इसी क्रम में उसकी तलाश में टीमों ने अलीगढ़ के अलावा मथुरा व एनसीआर तक में दबिश दी हैं। सीओ गभाना सुमन कनोजिया का कहना है कि पकड़े गए आरोपी चंद्रवीर को जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
पहचाने जा रहे पंकज के बुलाए गए अन्य आरोपी
इधर, इस मामले में आधा दर्जन अज्ञात चेहरों की पहचान का काम पुलिस कर रही है। ये बताया जा रहा है कि कुछ चेहरे पहचान लिए गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। कुछ चेहरों को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है। जिनकी पहचान हुई है, वे घटना के बाद से फरार भी बताए जा रहे हैं। उनकी सही स्थिति सामने आने या पकड़े जाने के बाद ही उजागर होगी।
गाड़ी की फॉरेंसिक टीम ने की जांच
इस घटना में पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने उस गाड़ी की जांच की है, जिसमें भोलू सवार था और मारा गया। हालांकि अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है। मगर बताया जा रहा है कि गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया था और आगे का बंफर भी टूटा बताया गया है।
भोलू के ग्रुप पर भी नजर रख रही पुलिस
पुलिस इस घटना में आरोपियों की तलाश के साथ-साथ भोलू के ग्रुप पर भी नजर रखे हुए है। पुलिस को अंदेशा इस बात का है कि कहीं इस घटना के प्रतिशोध में उसके ग्रुप द्वारा किसी घटना को अंजाम न दे दिया जाए। इसे लेकर ग्रुप से जुड़े आपराधिक पृवत्ति के युवा साथियों पर नजर रखी जा रही है।