सपा नेता अतुल प्रधान
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
सम्राट मिहिर भोज विवाद के बीच मेरठ के मवाना में गुर्जर समाज के लोगों ने गुर्जर गौरव यात्रा निकाली। बिना अनुमति यात्रा निकालने पर पुलिस ने पुलिस ने मुखिया गुर्जर सहित 37 लोगों को नाम जद तथा 75 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मेरठ में सोमवार को प्रस्तावित गुर्जर समाज की सम्राज मिहिर भोज यात्रा रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन की सारी रणनीति और इंतजाम धरे रह गए। यात्रा निकालने पर अड़े सरधना विधायक अतुल प्रधान और उनके समर्थकों को पुलिस ने दो बसों में बैठाकर रवाना कर दिया। लेकिन अतुल प्रधान के समर्थक बसों के शीशे तोड़कर नीचे कूद गए और नारेबाजी करते हुए यात्रा निकालकर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा तक पहुंच गए। प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इससे पहले सुबह यात्रा के लिए एकत्र हुए समाज के 17 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया था।