मुरादाबाद में डेंगू के मरीज अस्पताल में भर्ती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले में बुखार व डेंगू का कहर कम नहीं हो रहा है। सोमवार को फिर बुखार ने ठाकुरद्वारा व कुंदरकी में दो लोगों की जान ले ली। ठाकुरद्वारा नगर निवासी बालाजी सिंधी (50) को पिछले कई दिनों से बुखार था। वह मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले थे। बाजार गंज में सराफा कारोबारियों के यहां सोना-चांदी के आभूषण गलाने और मरम्मत का काम करते थे।
तेज बुखार के बाद उनकी प्लेटलेट्स 10 हजार रह गई थीं। उन्हें रविवार शाम काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार सुबह उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए सांगली महाराष्ट्र ले गए हैं। वहीं कुंदरकी के गांव गदीपुर निवासी खालिक हुसैन की 17 वर्षीय बेटी आयशा की जान गई है।
उसे तीन दिन से तेज बुखार था, जिसे सामान्य मानकर परिजनों ने स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया, लेकिन कोई आराम नहीं हुआ। किशोरी की हालत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर मुरादाबाद के निजी अस्पताल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि बुखार के दौरान प्लेटलेट्स तेजी से कम होने के कारण किशोरी की मौत हुई है।
अब तक जिले में डेंगू में 588 मरीज
सोमवार को 14 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अब तक जिले में कुल 588 मरीज मिल चुके हैं। नए मरीजों में कुंदरकी, नागफनी, पूनम विहार, लाकड़ी, गोविंद नगर, पंडित नगला, मछली बाजार आदि क्षेत्रों के मरीज शामिल हैं। दो दिन छुट्टी के कारण बुखार के मरीजों की सैंपलिंग व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की संख्या कम हो गई है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव का कहना है कि यदि किसी को डेंगू या मलेरिया के लक्षण प्रतीत होते हैं तो वह हेल्पलाइन नंबर 0591-2411224 पर कॉल कर सकता है। स्वास्थ्य विभाग मरीज को इलाज मुहैया कराएगा।