मुरादाबाद में खौफनाक खेल: आनंद को पहले जमकर पिलाई शराब, फिर रेत दिया गला, पहचान मिटाने के लिए जलाया चेहरा

मुरादाबाद में खौफनाक खेल: आनंद को पहले जमकर पिलाई शराब, फिर रेत दिया गला, पहचान मिटाने के लिए जलाया चेहरा



मुरादाबाद पुलिस की हिरासत में हत्यारोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


संभल के मिलक भारतल निवासी आनंद कुमार उर्फ गुड्डू की हत्या उसके सगे बहनोई मित्रपाल ने 80 हजार रुपये की सुपारी देकर कराई थी। पुलिस ने बहनोई और तीन सुपारी किलर को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि बहनोई अपने इकलौते साले की छह बीघा हथियाना चाहता था।

एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि 19 सितंबर को सोनकपुर थाना क्षेत्र के अजमतपुर ज्योडारा में एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहान आनंद कुमार उर्फ गुड्डू के रूप में हुई थी। वह संभल के नखासा थाना क्षेत्र के मिलक भारथल था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी।

पुलिस ने जांच पड़ताल और मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई। इसी आधार पर पुलिस ने आनंद कुमार के बहनोई मित्रपाल निवासी खरखौंदा थाना डिडौली जनपद अमरोहा, उसके साथी सुदेश उर्फ नन्हें, गुलाम मोहम्मद,अबरार निवासी बैठला थाना हजरतनगर गढ़ी जनपद संभल को गिरफ्तार किया।

आनंद उर्फ गुड्डू की हत्या की साजिश उसके बहनोई मित्रपाल ने रची थी। उसने अबरार को 80 हजार रुपये में सुपारी दी थी। आनंद शराब पीने का आदी थी। वह अपने तीन बीघा जमीन बेच चुका था। बाकी बची छह बीघा जमीन का सौदा उसने अपने पूर्व प्रधान रामसरन को करीब 14 लाख रुपया बीघा के हिसाब जमीन का सौदा तय कर दिया था।

जिससे एडवांस में एक लाख 50 हजार रुपये आनंद ने ले लिए थे। दो माह बाद रजिस्ट्री करना तय हुआ था। मित्रपाल खेत में हिस्सा मांग रहा था जिसके लिए वह तैयार नहीं था। दोनों के बीच इसी को लेकर विवाद चल रहा था।

आरोपी अबरार ने भी साढ़े चार लाख रुपये आनंद उर्फ गुड्डू से उधार ले रखे थे। जिसे लौटाने के लिए वह दबाव भी बना रहा था। जिसके बाद मित्रपाल ने उसे रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची थी।

गन्ने के खेत में की हत्या 

एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि 19 सितंबर को मित्रपाल ने कॉल करके आनंद को संभल के खगूपुरा गांव स्थित शराब के ठेके पर बुला लिया था। ठेके पर पहले से अबरार, सुदेश और गुलाम मुहम्मद मौजूद थे। सभी ने ठेके पर शराब पी थी।

इसके बाद दो बाइकों पर सवार होकर आरोपी सोनकपुर थाना क्षेत्र के अजमदपुर ज्योडारा गांव की ओर चले गए थे। यहां गन्ने के खेत में आनंद उर्फ गुड्डू को उतारकर अबरार ले गया। इसके बाद उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। मोबाइल को भी आरोपियों ने जला दिया था। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए थे।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *