यूपी पुलिस
– फोटो : amar ujala
विस्तार
मुरादाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में प्रेमी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान आरोपी ने कमरे में मोबाइल छिपाकर रख दिया था। जिसमें अश्लील वीडियो रिकार्ड हो गया। युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।
नागफनी के क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय पीड़ित युवती ने कोतवाली में मझोला के चाऊ की बस्ती लाइन पार रोहित चौधरी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसमें पीड़िता ने बताया कि रोहित चौधरी से एक कार्यक्रम के दौरान उसकी मुलाकात हो गई थी। तब आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया था।
इसके बाद आरोपी और युवती के बीच फोन पर बातचीत होने लगी थी। इसके बाद आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया और उसने कई बार अपने साथ बाहर घूमाने के लिए ले गया था। आरोपी ने 11 अक्तूबर को रेलवे स्टेशन के सामने एक होटल में मिलने के लिए बुलाया।
यहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे शादी का झांसा दे दिया। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती के कमरे में पहुंचने से पहले ही आरोपी ने अपना मोबाइल ऐसी जगह छिपाकर रख दिया था।
जहां दोनों की आपत्तिजनक वीडियो रिकार्ड हो सके। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने उसे घर भेज दिया था। इसके बाद युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे धमकाया कि उसके मोबाइल में वीडियो रिकार्ड है।
अगर शादी के लिए दबाव बनाएगी तो वीडियो वायरल कर देगा। सीओ कोतवाली ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।