टीचरों की रिटायर्ड उम्र बढ़ सकती है।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
प्रदेश के विभिन्न शिक्षक व कर्मचारी संगठनों, प्राचार्य परिषद की उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के साथ 21 अगस्त को बैठक निर्धारित की गई है। बैठक में जहां शिक्षकों की सेवानिवृत्त आयु 65 साल करने, बायोमेट्रिक अटेंडेंस के विरोध, एक समान शुल्क, ग्रेच्युटी देने की मांग उठेगी।
वहीं दूसरी तरफ कर्मचारी संगठन पुरानी पेंशन, ग्रेच्युटी आदि मुद्दों पर विस्तार से वार्ता करेंगे। उच्च शिक्षा के विशेष सचिव डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बैठक दोपहर एक बजे से सचिवालय मुख्य भवन में आहूत की गई है।
इसमें अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित संघ, अनुदानित महाविद्यालय-विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षक संघ, उप्र राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ, लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ, कानपुर, जौनपुर विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ, अवध व जौनपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, प्राचार्य परिषद, नैक ए ग्रेड शिक्षक संघ, उप्र विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ अलग-अलग समय पर वार्ता में शामिल होंगे।