पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में फतेहपुर जिले की रहने वाली युवती और उसके पुरुष मित्र को रोककर लूटपाट के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि प्रेमी युगल को सेन पश्चिमपारा के इकघरा गांव में रोकने के बाद फत्तेपुर पश्चिम गांव के रहने वाले चार लोगों ने पीटा और युवक के सामने ही युवती से गैंगरेप किया।
पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने मेडिकल कराया और साक्ष्यों को इकट्ठा कर आरोपियों की तलाश शुरू की। तीन आरोपी पुलिस के हत्थे भी चढ़ गए। तीनों ने रविवार की इस वारदात को कबूल भी किया है। एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि घटना की शाम डायल 112 पर पहली कॉल आई। युवती ने दुष्कर्म की बात कही।
हालांकि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों ने दुष्कर्म से इन्कार करते हुए लूट की बात बताई। हालांकि पुलिस ने लूट के साथ छेड़छाड़ की धारा जोड़ दी ताकि मजिस्ट्रेट के सामने बयान होने तक पीड़िता को वक्त मिल जाए और वह बयान स्वतंत्र रूप से दर्ज करा सके। इधर, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी रही और संदिग्धों से पूछताछ करती रही।