राजपाल यादव
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सिनेमा जगत में अपनी हास्य अदाकारी से देश-विदेश में लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले फिल्म अभिनेता राजपाल यादव की लोकप्रियता को भुनाते हुए संयुक्त अरब अमीरात ने उन्हें गोल्डन वीजा प्रदान किया है। खास बात यह है कि इस देश में सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों के पास ही यह गोल्डन वीजा उपलब्ध है। जिनमें शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, बोनी कपूर, संजय कपूर, अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर व खुशी कपूर शामिल हैं।
अब इन लोगों के साथ राजपाल यादव का नाम भी गोल्डन वीजा धारक के रूप में लिया जाएगा। अपने फिल्मी कैरियर में अब तक कई फिल्मों में एक से बढ़कर एक चरित्र के जरिये लोगों को हंसाने वाले राजपाल यादव अब स्थायी रूप से यूएई के लोगों का भी खुलकर मनोरंजन कर सकेंगे। बता दें कि राजपाल यादव उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं। बंडा के कुंडरा गांव में उनका पैतृक घर है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर में प्रोफेसर की हत्या: बदमाशों ने घर में घुसकर की वारदात, पत्नी समेत परिवार के सात लोग घायल
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी सम्मान प्राप्त स्थानीय कोरोनेशन आर्ट थियेटर संस्थान के संस्थापक रंगकर्मी ज़रीफ मलिक आनंद ने राजपाल यादव के हवाले से बताया कि 16 सितंबर को दुबई के फॉर्च्यून एट्रियम होटल में अब्दुल्लाह ग्रुप की ओर से एक भव्य समारोह में यह सम्मान यूएई सरकार की ओर से दिया गया।