यूपी में लव जिहाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद के बिलारी थाना इलाके में दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम विवाह करने वाली एक युवती ने पति और ससुराल वालों पर नमाज पढ़ने के लिए दबाव बनाने और पूजा करने से रोकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पति समेत पांच ससुरालियों पर केस दर्ज किया है।
रविवार को पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बिलारी नगर के मोहल्ला महाजनान निवासी खुशी ने केस दर्ज कराया है। इसमें उसने बताया कि छह माह पहले नगर के मोहल्ला अंसारियान निवासी अजीम ने उसे प्रेम जाल में फंसा कर शादी कर ली थी। तब अजीम ने कहा था कि उसे अपने धर्म छोड़ने की कोई जरूरत नहीं है।
उसका परिवार भी किसी तरह का कोई दबाव नहीं बनाएगा। लेकिन अब पति साथ रखने से इनकार कर रहा है। साथ ही ससुराल वाले मारपीट करते हैं और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते हैं। उसे पूजा पाठ करने से रोका जाता है।
इसके अलावा पति और ससुराल वाले दबाव बनाते हैं कि वह नमाज पढ़े। युवती ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। वह चार माह की गर्भवती है। विरोध करने पर पति उसे तलाक देने की धमकी देता है।