वाह रे जिम्मेदारों: आगरा में रात में बनाई… और सुबह हाथ से ही उखड़ गई सड़क
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में शहीद नगर के आनंद नगर में नगर निगम ने ऐसी सड़क का निर्माण कराया जो हाथ से ही उखड़ने लगी। आनंद नगर में बृहस्पतिवार की रात सड़क का निर्माण कराया, लेकिन शुक्रवार की सुबह लोग निकले तो गिट्टियां उखड़ने लगीं। लोगों ने जांच की तो हाथ से ही डामर की सड़क का बड़ा हिस्सा उखड़ता चला गया। यह सड़क 9.50 लाख रुपये की लागत से बनाई गई थी।
शहीद नगर में सड़क के निर्माण में बरती गई लापरवाही पर स्थानीय लोगों ने हंगामा काटा। निवासी शिशुपाल सिंह ने कहा कि पहले यह सड़क सीसी से बननी प्रस्तावित थी, लेकिन बाद में इसे डामर से बनाया गया। गिट्टियां भी कम डाली गई हैं। डामर की जो परत बिछाई गई, वह बेहद पतली है। मानकों का उल्लंघन किया गया है।
यह भी पढ़ेंः- UP: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना पर अफरातफरी, प्लेटफॉर्म नंबर एक छावनी में तब्दील; यात्रियों में दहशत
बेहद घटिया सड़क बनाई गई है। हाथ से ही उखड़ गई। दो से तीन फुट का हिस्सा लोगों ने हाथों से ही निकाल लिया। इसकी जांच होनी चाहिए और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। -सुनील कुमार, निवासी, शहीद नगर
यह भी पढ़ेंः- UP: बंदरों ने रोक दी राजधानी और तेजस सहित कई ट्रेनें, रेलवे प्रशासन हुआ हलकान; हकीकत पता चली तो लोग रह गए सन्न
जिस जगह सड़क बनाई जा रही थी, वहां टोरंट पावर और आगरा स्मार्ट सिटी के साथ जलनिगम ने खुदाई कर दी। जिस वजह से कॉम्पेक्शन नहीं हो पाया। जहां सड़क धंसी है, उसे दोबारा बनवाएंगे। -सोमेश कुमार, अभियंता, नगर निगम
कोठी मीना बाजार नाले में लगाई पीली ईंटें
नगर निगम ने कोठी मीना बाजार मैदान के नाले का एक हिस्सा ढहने के बाद इसका निर्माण कराया है। 15 दिनों से नाले को बाईपास कर कोने की दीवार बनाई जा रही है। इसमें पीली ईंटों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। साकेत कालोनी निवासी विष्णु शर्मा ने नगर निगम में शिकायत की है कि नीचे पीली ईंटों का उपयोग किया गया है, जबकि ऊपर दिखाने के लिए लाल ईंटों को लगाया गया है। इसकी जांच की जाए।