मुरादाबाद। एसएस चिल्ड्रन एकेडमी कांंठ रोड के खेल मैदान में ब्रास सिटी सहोदय ने दो दिवसीय इंटर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। पहले दिन आठ मुकाबले खेले गए। इनमें आरआरके, राजेंद्रा एकेडमी, ग्रीन मीडोज, विल्सोनिया स्कॉलर्स होम, एसएस चिल्ड्रन एकेडमी, रेनबो पब्लिक स्कूल, सेंट मेरी (अगवानपुर), पीएमएस की टीमें विजेता रहीं।
इन टीमों ने नॉक आउट राउंड जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब शनिवार को इन टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। शुक्रवार को प्रतियोगिता का आगाज विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. बबिता अग्रवाल, प्रबंधक डॉ. अनिल अग्रवाल, निदेशक सुनील अग्रवाल, अपूर्व अग्रवाल, सुप्रिया अग्रवाल ने किया। पहला मैच आरआरके व एडम एंड ईव्स के बीच खेला गया। इसमें आरआरके विजयी रहा। एसएस चिल्ड्रन एकेडमी व केसीएम के बीच रोमांचक मैच में मेजबान टीम विजेता रही। प्रतियोगिता के संयोजक विद्यालय के शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ता नरेश रावत, ललित सिंह राणा व आराध्य ठाकुर ने रहे। इन्होंने बताया कि इसमें 26 टीमों ने प्रतिभाग किया है। नॉक आउट में विजयी टीमों ने प्रतियोगिता के अगले राउंड में प्रवेश किया।