स्मृति ईरानी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश की नई संसद भवन में तिरंगा फहराने के कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के शामिल न होने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज की छत्रछाया में खड़े होने पर हर भारतीय को गर्व होता है। इस गर्व की अनुभूति कांग्रेस पार्टी को क्यों नहीं होती इसका जवाब गांधी परिवार को देना चाहिए। वह झांसी में आयोजित पीएम विश्वकर्मा योजना के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झांसी आईं थीं।