Agra News: अंजलि हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित ककरैठा के जंगल में सात जून को हुए सनसनीखेज अंजलि बजाज हत्याकांड में पुलिस ने अदालत में आरोपपत्र पेश किया है। इसमें मुख्य आरोपी प्रखर गुप्ता को पुलिस ने हत्या, साक्ष्य मिटाने, यौन उत्पीड़न व पॉक्सो एक्ट का आरोपी बनाया है। आरोपी के दोस्त के खिलाफ हत्या और साक्ष्य नष्ट करने की धारा लगाई है। नाबालिग बेटी को भी षड्यंत्र का आरोपी बनाया है। डीएनए, फोटो मिलान, मोबाइल मैसेज रिकॉर्ड, इंस्टाग्राम कॉलिंग डाटा सहित कई रिपोर्ट आना अभी शेष हैं।
भावना एरोमा, शास्त्रीपुरम निवासी कारोबारी उदित बजाज की पत्नी अंजलि सात जून को ककरैठा महादेव मंदिर के पास से लापता हुई थीं। बेटी के व्हाट्सएप नंबर से उनके पास मैसेज आया था। बेटी घर से गुस्से में निकली थी। आखिर बार मां को मिलने बुलाया था। अंजलि बजाज अपने पति के साथ पहुंचीं थीं।
यह भी पढ़ेंः- Mathura: साधु वेशधारी युवक ने पांच वर्षीय मासूम को सड़क पर पटक-पटक कर मार डाला, दृश्य देख दहल गए लोग