घटनास्थल पर जुटी भीड़ और पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के सोनभद्र जिले के रासपहरी गांव में एक महिला को हल छूना भारी पड़ गया। इसके लिए उसे परेशानी उठानी पड़ी। गांव में महिला को दंडित करने के लिए बुधवार को जुटी पंचायत की सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। यही नहीं हल छूने वाली महिला ने थाने में ग्रामीणों से माफी मांगी, तब जाकर उसे छुटकारा मिला।
म्योरपुर थाना क्षेत्र के रासपहरी गांव में बीते दिनों एक महिला ने खेत में पड़ा अपना हल चोरी न हो जाए, जिससे उसे घर में रख दिया था। यह करते हुए उसके पट्टीदारों ने देख लिया। यह बात जंगल में आग की तरह गांव में फैल गई। बरसात न होने को लेकर ग्रामीण इससे जोड़ कर देखने लगे। इसी बात को लेकर बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण प्राथमिक विद्यालय कोटरडूबा के पास पंचायत जुटाई।
ग्रामीणों का तर्क- महिला के हल छूने से अनहोनी
जिसमें महिला को दंडित करने की योजना बन ही रही थी कि किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक बृजेश पांडेय ने ग्रामीणों को उसको दंडित करने से रोका और काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों का तर्क था कि मान्यता के अनुसार महिला को हल नहीं छूना चाहिए नहीं तो कोई अनहोनी हो जाती है।