अखिलेश यादव का तंज: घर में बिजली और पानी नहीं, बाहर निकले तो घुटनों तक पानी ही पानी

अखिलेश यादव का तंज: घर में बिजली और पानी नहीं, बाहर निकले तो घुटनों तक पानी ही पानी



सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जलभराव, महंगाई और छुट्टा पशुओं की समस्या के जरिये सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि उत्तर प्रदेश के स्वीमिंग पूलों में पानी की कमी की वजह से जो भावी तैराक तैराकी सीखने से वंचित हो रहे थे, शायद उन्हीं के लिए प्रदेश सरकार ने अपना स्मार्ट एआई दिमाग लगाकर सड़कों पर जलभराव की अस्थायी व्यवस्था की है। अब देखते हैं कि कौन सा विदेशी व्यक्ति या अखबार इनकी सराहना करता है।

उन्होंने नियमित जाम पर चिंता जताते हुए कहा कि जनता क्या करे? घर में बिजली और पीने का पानी नहीं, बाहर निकले तो घुटनों तक पानी और जाम। पैरों के नीचे गड्ढे और सामने सांड़ और बाजार में कमरतोड़ महंगाई से सामना। अब तो टमाटर के दाम सुनकर टमाटर से ज्यादा, गुस्से से चेहरे लाल हो रहे हैं।

अखिलेश यादव बारिश के बाद होने वाले जलभराव पर नियमित रुप से योगी सरकार पर तल्ख टिप्पणी करते हैं। बीते दिनों एक अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने बनारस, गोरखपुर और लखनऊ की सड़कों को दिखाकर सरकार की चुटकी ली थी।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *