सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दोस्त बनकर रामपुर के दंपती ने एयरफोर्स कर्मी को उसके ही घर पर नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर दिया। बाद में उसकी अश्लील वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। न्यायालय के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने रामपुर के दंपती समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले व्यक्ति एयरफोर्स में तैनात हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती पंजाब में चल रही है। आरोप है कि 2021 में एयरफोर्स कर्मी की मुलाकात रामपुर जनपद के एक व्यक्ति से हुई। जिसके बाद दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। घर पर भी आना जाना शुरू हो गया था। लेकिन नवंबर 2021 में रामपुर का व्यक्ति एक महिला को लेकर घर पहुंचा और उसे अपनी साली बताया। इस दौरान एयरफोर्स कर्मी और रामपुर का व्यक्ति घर के बाहर टहलने चले गए।