अतीक अहमद हत्याकांड के शूटर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अतीक-अशरफ हत्याकांड में एसआईटी द्वारा बृहस्पतिवार को दाखिल की गई चार्जशीट में सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य को आरोपी बनाया गया है। इन तीनों के अलावा अन्य किसी का नाम चार्जशीट में नहीं है। आरोपपत्र में सुपारी किलिंग और बड़े षड्यंत्र की थ्योरी को नकारा गया है। हालांकि, चार्जशीट पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि भला कैसे 20 से 23 साल के तीन युवकों ने इतनी बड़ी वारदात कर डाली, वह भी बिना किसी मददगार के।अतीक और अशरफ को पुलिस कस्टडी में 15 अप्रैल को कॉल्विन अस्पताल के गेट पर ही गोलियों से उड़ा दिया गया था।
दोनों की हत्या पत्रकारों और कैमरे के सामने हुई थी। अतीक और अशरफ के पुलिस जीप से उतरने से लेकर हत्या के बाद सनी, लवलेश और अरुण को पुलिस की गाड़ी में बिठाने तक सारी वारदात कैमरे में कैद हुई थी। तीनों ने तुरंत जुर्म कुबूल भी कर लिया था। उसी रात तीनों ने बयान दिया था कि अतीक और अशरफ को मारकर वे माफिया बनना चाहते हैं।