अधिक मास की एकादशी: बांके बिहारी के दर्शन को उमड़ा जन सैलाब
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में शनिवार और अधिक मास की एकादशी होने के कारण दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। मंदिर के आगे सुबह छह बजे से ही कतारें लग गईं थीं। एक ओर मंदिर दर्शनार्थियों से खचाखच भरा था, वहीं मंदिर को जाने वाले मार्गों पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी। सुबह तो भक्तों ने किसी तरह दर्शन कर लिए, लेकिन शाम के दर्शन में भीड़ में फंसे बच्चों और बुजुर्गों की चीख निकल गई।
इस दौरान लोग रेलिंग कूदकर दर्शन को लालायित दिखे। वहीं धक्का-मुक्की के कारण हाल यह था कि लोग बांके बिहारी के दर्शन किए बैगर ही आगे धकेले जा रहे थे। भीड़ का दबाव इतना था कि पुलिस और प्रशासन के इंतजाम जवाब दे गए। पुलिसकर्मी लाचारी से सब देखते रहे और भीड़ में फंसे लोग बिलबिलाते रहे।
यह भी पढ़ेंः- मां तुझे प्रणाम: देशभक्ति गीतों और नाटकों में दिखा शहीदों की शहादत का इतिहास, वीरों की शान से गुलजार रही सुबह