क्लर्क अमित चौधरी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाजपा नेता अनुज चौधरी हत्याकांड की साजिश रचने में शामिल रहे 25 हजार के इनामी केजीके कॉलेज के क्लर्क अमित चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अमित छात्रनेता दीपक चौहान की हत्या में उम्रकैद की सजा काट रहे मोहित चौधरी का सगा भाई है।
संभल जनपद के एचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के अलिया नेकपुर गांव निवासी भाजपा नेता अनुज चौधरी की नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में 10 अगस्त की शाम करीब छह बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 16 अगस्त को पुलिस ने संभल जनपद के असमोली ब्लॉक की प्रमुख संतोष देवी के बेटे अनिकेत चौधरी और उसके साथी रेलवे हरथला कॉलोनी निवासी रेलवे क्लर्क नीरज पाल को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने बताया था कि हत्याकांड की साजिश ब्लॉक प्रमुख के बेटे अनिकेत, पति प्रभाकर, जेल में दीपक हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे संभल के भवालपुर निवासी मोहित चौधरी के भाई केजीके कॉलेज के क्लर्क अमित चौधरी और उसके गांव के पुष्पेंद्र उर्फ भूरा, रेलवे क्लर्क नीरज पाल ने रची थी।
शूटर सूर्यकांत शर्मा, आकाश और सुशील शर्मा से तीस लाख रुपये में हत्या का सौदा तय किया था। 22 अगस्त को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीनों शूटरों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुषेंद्र उर्फ भूरा का गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अमित चौधरी को पुलिस ने शुक्रवार दोपहर मझोला क्षेत्र के जीरो प्वाइंट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अमित वर्तमान में मझोला के बुद्धि विहार में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी से दो मोबाइल और एक कार बरामद की है। शुक्रवार शाम उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।