अनुराधा पौडवाल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
विस्तार
अपनी गायकी के 50 साल पूरे कर रहीं अनोखी गायिका अनुराधा पौडवाल उन चुनिंदा गायिकाओं में से हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल में मुकेश, मोहम्मद रफी और किशोर कुमार तीनों के साथ गाने गाए। मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के बारे में अनुराधा तो खूब आनंद लेकर बातें करती हैं लेकिन जैसे ही बात मुकेश की चलीं, तो उनका चेहरा दमक उठा। वह बताती हैं, ‘मुकेश जी बहुत तेजस्वी व्यक्तित्व के थे। उनका आभा मंडल कमाल का था। मुझे याद है जब पहली बार मैं उनसे मिली थी और उनका चेहरा देखा था तो मुझे ऐसा लगा कि कोई देवदूत या फिर भगवान हैं। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मेरा पहला गाना उनके साथ था। हालांकि, वह फिल्म रिलीज नहीं हुई, लेकिन मुझे हमेशा उनका बहुत प्यार मिला।’