कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मैंने जिस अन्याय प्रतिकार यात्रा में भाग लिया था, उसमें ना तो कोई उत्तेजना वाली बात कही, ना मेरे खिलाफ हिंसा या तोड़फोड़ का कोई सबूत है। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मैं इस असंगत और विधि विरुद्ध आदेश के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाऊंगा।
गुरुवार को वाराणसी के लहुराबीर स्थित आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि साधु संतों के आह्वान पर 2015 में जो प्रतिकार यात्रा निकाली गई, उसमें भाजपा के भी वर्तमान समय के कई विधायक और मंत्री शामिल थे। लेकिन, दुर्भाग्य की बात है कि मुझे छोड़कर बाकी सभी 81 लोगों के ऊपर से मुकदमा हटाने का आदेश देकर सरकार ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी।
राजनीति मेरे लिए सेवा और संस्कार का नाम
अजय राय ने कहा कि जो आदेश जिला प्रशासन को मिला है उसमें यह साफ लिखा है कि अजय राय के आपराधिक इतिहास को देखते हुए उन पर से मुकदमा वापस नहीं होगा। राजनैतिक मुकदमों को छोड़ दिया जाए तो मेरे ऊपर एक भी ऐसा आरोप या मुकदमा नहीं है, जिससे यह सिद्ध हो कि मैं कोई अपराधी हूं।
ये भी पढ़ें: अन्याय प्रतिकार यात्रा मामले में 81 आरोपियों के मुकदमे होंगे वापस, अविमुक्तेश्वरानंद व सतुआ बाबा भी थे आरोपी