मिर्जापुर लूट और गार्ड की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मिर्जापुर की कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर के पास मंगलवार की दोपहर पौने एक बजे दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने एक्सिस बैंक में रुपये जमा करने आए कैश वैन के गार्ड की हत्या कर 35 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने विरोध करने पर कैश जमा करने वाली कंपनी के दो कैशियर समेत तीन अन्य को भी गोली मारकर घायल कर दिया।
सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। चेन्नई की रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड (आरसीएमएस) कंपनी बैंक व कंपनियों का कैश बैंक में जमा करती है। मंगलवार की दोपहर पौने एक बजे आरसीएमएस के वैन से कैशियर रजनीश मौर्या, अखिलेश कुमार, गार्ड जय सिंह और चालक पिंटू 35 लाख रुपये लेकर एक्सिस बैंक में जमा करने आए थे।
गाड़ी बैंक के सामने रुकी। फिर वैन का दरवाजा खोलकर दोनों कैशियर व गार्ड पैसा निकालने लगे। इसी दौरान वहां पहले से ही खड़े बदमाशों ने गोली चला दी। एक बदमाश ने गार्ड को पांच-छह गोलियां मारी।
एक बदमाश कैशियर को गोली मारकर रुपयों से भरा बक्सा छीनकर भागा। दूसरा कैशियर बैग लेकर गाड़ी के अंदर जाने लगा तो एक बदमाश ने उसे भी गोली मार दी। फिर उसका बैग व गार्ड का राइफल लेकर बदमाश भागने लगे।