मिर्जापुर लूट और गार्ड की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मिर्जापुर के बेलतर के समीप कैश वैन के गार्ड की हत्या कर लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश मुंगेर निर्मित .32 बोर की देसी पिस्टल से लैस थे। देसी पिस्टल से ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ 10-11 राउंड फायरिंग की। मिर्जापुर के पुलिस अफसरों के मुताबिक वारदात में शामिल बदमाश शहर की सड़कों और गलियों से भलीभांति वाकिफ थे।
बाइक सवार दो बदमाशों ने प्रोफेशनल लुटेरों की तरह शातिराना अंदाज में वारदात को अंजाम दिया, जबकि उनके दो अन्य साथी उन्हें कवर कर रहे थे। मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर के समीप स्थित एक्सिस बैंक के समीप मंगलवार को दिनदहाड़े सरेराह हुई गार्ड की हत्या, तीन लोगों की हत्या का प्रयास और लाखों लूट की वारदात ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा किया है।
वारदात की तफ्तीश में जुटी पुलिस टीमों का मानना है कि बदमाशों ने कैश वैन के एक्सिस बैंक आने-जाने के समय और रास्ते की रेकी की। संभव है कि इसके लिए वह शहर में ही कहीं अपना ठिकाना बनाए रहे हों। बदमाशों ने इस बात की तस्दीक की कि दोपहर के समय बैंक के आसपास पुलिस की सतर्कता और सक्रियता किस तरह की रहती है। इसके साथ ही वारदात के बाद खुद के भागने के लिए भी बदमाशों ने सुरक्षित रास्ता तलाश रखा था।
फिर, सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अफसरों ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि बदमाश शहर से पड़री थाना क्षेत्र की ओर भागे। वहां बदमाशों ने झिंगुरा रेलवे स्टेशन के समीप हवाई पट्टी की जमीन में झाड़ियों में कैश बॉक्स को फेंक दिया। वहीं, बदमाशों ने अपने कपड़े बदले और उसके बाद चुनार होते हुए अन्यत्र निकल गए।