अब्दुल रहीम की बायोपिक के लिए नहीं मिल रही तारीख, ‘मैदान’ के सीधे ओटीटी पर रिलीज होने के आसार बढ़े

अब्दुल रहीम की बायोपिक के लिए नहीं मिल रही तारीख, ‘मैदान’ के सीधे ओटीटी पर रिलीज होने के आसार बढ़े


निर्माता बोनी कपूर और जी स्टूडियोज के सहयोग से बनी फिल्म ‘मैदान’ बीते पिछले करीब ढाई साल से अपनी रिलीज की राह तक रही है। ये फिल्म अगले हफ्ते भी सिनेमाघरों में नहीं पहुंच रही है और इसकी रिलीज को लेकर जिस तरह तारीख पर तारीख बढ़ती जा रही है, उससे इसके सीधे ओटीटी पर रिलीज होने के आसार बनते जा रहे हैं। फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने की तारीख तय नहीं है और जी स्टूडियोज के अधिकारी फिलहाल इस बारे में कुछ भी स्पष्ट बता भी नहीं रहे हैं।

Janhvi Kapoor: लंदन में ‘उलझ’ की शूटिंग कर रहीं जान्हवी, तस्वीर साझा कर दी जानकारी

फिल्म ‘मैदान’ की तारीख के बदलते सिलसिले के क्रम में अभिनेता  अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक और नई तारीख की घोषणा 17 फरवरी 2023 की। यह तारीख भी बदली और फिर से नई तारीख 12 मई 2023 मिली। इस तारीख को भी फिल्म के रिलीज का कोई  फैसला नहीं नहीं हुआ और फिर  23 जून 2023 की तारीख तय हुई। अब यह तारीख भी खिसक गई और अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म को जन्माष्टमी के आस पास 7 सितंबर को  रिलीज किया जाएगा, लेकिन अभी इस तारीख को लेकर किसी तरह की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई।

TKSS: ‘मुझे तो लड़के और लड़कियां दोनों लाइन मारते हैं…’, कपिल के शो में कार्तिक आर्यन ने किया मजेदार खुलासा

फिल्म ‘भोला’ से पहले ‘मैदान’ को रिलीज करने की प्लानिंग थी, लेकिन जिस तरह बायोपिक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड रही थी उसे देखते हुए फिल्म को  ‘भोला’ के बाद रिलीज करने का इसलिए फैसला किया गया ताकि फिल्म  ‘भोला’  की सफलता का फायदा ‘मैदान’ को हो जाए। लेकिन ‘भोला’ खुद ही नहीं चली तो ‘मैदान’ को कहां सहारा दे पाती।  फिर रिलीज तारीख  23 जून की  तय हुई तो इस फिल्म से एक हफ्ते पहले रिलीज फिल्म ‘आदिपुरुष’ के चलते रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। हालांकि, जानकार मानते हैं कि यह तारीख ‘मैदान’ को रिलीज करने का बहुत सही समय होता, क्योंकि ‘आदिपुरुष’ को लेकर जो बवाल मचा हुआ है उसका फायदा ‘मैदान’ को मिल सकता था।   

Shruti Haasan: श्रुति हासन को है भांग पीने की आदत? आस्क सेशन में अभिनेत्री का चौंकाने वाला खुलासा

वैसे फिल्म ‘मैदान’ को लेकर इंडस्ट्री में काफी समय से इस बात की चर्चा हो रही है कि इस फिल्म की रिलीज को लेकर इसकी वितरक निर्माता कंपनी जी स्टूडियोज को भी ज्यादा भरोसा अब नहीं रहा है। कहा ये भी जा रहा है कि फिल्म वितरण में होने वाले खर्चे से बचने के लिए अब ये फिल्म सीधे ओटीटी पर भी रिलीज करने का एलान किसी भी दिन हो सकता है। जी स्टूडियोज ने इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक एलान तो नहीं किया है लेकिन सूत्र बताते हैं कि फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने को लेकर कंपनी के अधिकारी एकाधिक बार चर्चा जरूर कर चुके हैं। फिल्म ‘मैदान’ राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच और प्रबंधक सैयद अब्दुल रहीम के जीवन से प्रेरित है। इस फिल्म में अजय देवगन, सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभा रहे हैं।

Adipurush: आदिपुरुष पर बढ़ते विवाद के बीच अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, बोले- भावनाएं आहत करने का हक किसी को नहीं



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *