पुलिस अधीक्षक अमरोहा कुंवर अनुपम सिंह
– फोटो : संवाद
विस्तार
नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से न लेने और अनुशासनहीनता के आरोप में रहरा थाने के दो सिपाहियों को निलंबित किया गया है। इंस्पेक्टर क्राइम को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि रहरा थाने में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम बालेंद्र कुमार, सिपाही धनुज कुमार और मोहन सिंह के खिलाफ लगातार क्षेत्र के लोगों से उच्चाधिकारियों को शिकायतें मिल रही थीं।
तीनों पर अनुशासनहीनता के आरोप लग रहे थे। प्रकरण संज्ञान में आया तो उन्होंने तीनों पुलिस कर्मियों पर लगे आरोपों की जांच कराई। जांच में तीनों पुलिस कर्मी दोषी पाए गए। लिहाजा शनिवार रात इंस्पेक्टर क्राइम बालेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है।
सिपाही धनुज कुमार और मोहन सिंह को निलंबित कर दिया है। एसपी ने तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करा दी है। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ही जिले में ये दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले उन्होंने डिडौली के इंस्पेक्टर अपराध को लाइन हाजिर किया था। एसपी ने बताया कि अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।