गजरौला में दो दीवारों के बीच फंसा सांड़
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
गजरौला नगर में सांड़ रात भर दो दीवारों के बीच फंसा रहा। सुबह सैर करने गए लोगों ने उसे फंसा देख ड्रिल मशीन वाले को बुलाया। जिसके घंटे भर की मशक्कत के बाद दीवार को काट सांड़ मुक्त कराया गया। रमाबाई आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय की दीवार मोहल्ला गुरु गोविंद सिंह नगर के घरों से लगी है।
पैदल निकलने के लिए तंग गली है। रविवार रात किसी समय काले रंग का सांड़ उधर घूमते हुए आया। वह तंग गली से निकल रहा था। मगर आकार बड़ा होने के कारण फंस गया। वह इस तरह फंस गया कि आगे-पीछे होना भी मुश्किल हो गया। सोमवार की सुबह भ्रमण करने निकले लोगों ने उसे फंसा देखा तो हैरत में रह गए।
दौड़कर इधर-उधर के लोगों को बुलाया। इसके बाद उसे निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। बाद में मोहल्ले के अशोक कुमार ने ड्रिल मशीन वाले को बुलाया। उसने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद एक तरफ की दीवार काटी तब जाकर वह मुक्त हुआ। इस बीच लोगों की भीड़ लग गई।