अमरोहा में मिला अबुजर का कंकाल
– फोटो : संवाद
विस्तार
अमरोहा जिले के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी आरिफ के सात वर्षीय पुत्र अबुजर का कंकाल शनिवार की सुबह उसके ताऊ के खेत में ही पड़ा मिला। कंकाल मिलने की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारी व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। प्रथम दृष्टया बालक की हत्या कर शव वहां डालने की बात सामने आ रही है।
ग्राम शेरपुर निवासी आरिफ का पुत्र अबूजर सात जुलाई को अपने पिता के साथ खेत पर गया था। दोपहर बाद आरिफ अबूजर को गांव की एक दुकान पर छोड़ कर वापस खेत पर चला गया था। शाम को वापस आने पर उसको मालूम हुआ कि अबूजर अभी तक घर नहीं पहुंचा है।
काफी तलाश के बाबजूद उसके नहीं मिलने पर 10 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। शनिवार की दोपहर आरिफ अपने भाई के साथ खेत पर गया था। खेत के भीतर कुछ दूरी पर उसे कुछ कपड़े दिखाई पड़े। वह कपड़े अबूजर के थे। उसने फोन कर परिजनों को खेत पर बुला लिया।
अबूजर की तलाश करने पर कुछ दूरी पर उसका कंकाल पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व थाना अध्यक्ष मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कंकाल को पंचनामा भर भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र अधिकारी अरुण कुमार का कहना है कि अभी सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। किसी भी आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है।