अमरोहा में डूबे युवकों की तलाश
– फोटो : संवाद
विस्तार
अमरोहा स्थित मध्यगंगा नहर में नहाने के दौरान चार दोस्त डूब गए। शोर सुनकर आसपास काम कर रहे लोगों ने एक युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया जबकि तीन दोस्त लापता हो गए। गोताखोर उनकी तलाश कर रहे हैं। सैदनगली थानाक्षेत्र के गांव जीहल निवासी नदीम (18) पुत्र चांद खां, नवाजिश (19) पुत्र वाहिद, उस्मान (20) पुत्र बुंदू और शारिक पुत्र खुर्शीद चारों दोस्त हैं।
गांव के नजदीक से मध्यगंगा नहर गुजर रही है। बृहस्पतिवार की दोपहर बाद चारों दोस्त नहर में नहाने के लिए चले गए। नहाते समय अचानक चारों दोस्त डूबने लगे। बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसी तरह से शारिक को सकुशल बाहर निकाल लिया।
अन्य तीनों दोस्त लापता हो गए। पानी के तेज बहाव की वजह से बहे युवकों की तलाश जारी है। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी पहुंच गई। गोताखोरों से डूबे युवकों की तलाश कराई जा रही है।
डूबने के करीब डेढ़ घंटे बाद भी तीन दोस्तों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनों को चिंता सता रही है। राजस्व विभाग की टीम भी पहुंच गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार का कहना है कि लापता युवकों की तलाश की जा रही है।