गजरौला में युवक की हत्या के बाद थाने पहुंचे परिजन
– फोटो : संवाद
विस्तार
अमरोहा जिले के गजरौला में स्कूल वाहन चालक के वेल्डर बेटे की तीन दोस्तों ने हत्या कर दी। युवक गंभीर रूप से रेलवे लाइन पर मिला था। युवक को परिजन उपचार के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दो आरोपी पुलिस ने हिरासत में लिए हैं। उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। चौहानपुरी मोहल्ला निवासी कैलाश सिंह जाटव ने बताया कि वह धनौरा के एक निजी स्कूल की गाड़ी चलाते हैं। उनका 20 वर्षीय बेटा लोकेश वेल्डर था। वह मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में काम करता था।
वह सोमवार की दोपहर दो बजे ठाकुरद्वारा से घर आया। शाम को घर से घूमने चला गया। इसके बाद उन्होंने बेटे को कई बार फोन किया। मगर बेटे का फोन नहीं मिला। इस पर चिंता और बढ़ गई। उन्होंने शहवाजपुर डोर में ब्याही बेटी रीना को फोन किया।
रात को साढ़े नौ या दस बजे खुद लोकेश का फोन आया। उसने उनको फोन पर बताया कि मोहल्ले के ही तीन युवक उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। वह बूढ़े बाबू के मठ के निकट रेलवे लाइन पर गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलते ही फौरन घटना स्थल पर पहुंचे। लोकेश वहां पर गंभीर रूप से घायल मिला।
उसकी बगल में गहरा घाव था। जिससे खून निकल रहा था। शरीर पर अन्य जगह भी चोट के निशान थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घायल को तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे रेफर कर दिया। वह बेटे को मेरठ ले जा रहे थे।
रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। उधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रात में ही दबिश देकर दो आरोपियों को पुलिस ने उठा लिया। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
मंगलवार की सुबह मृतक के पिता और मोहल्ले के लोग थाने में पहुंचे। आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। थानाध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा का कहना है कि कई लोगों ने बताया कि उसे ट्रेन की झपट लगी है। फिर भी जांच की जा रही है।