सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
अमरोहा के नौगांवा सादात में दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता के ऊपर डीजल उलेड़कर आग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे दिल्ली रेफर किया गया है। विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों पर हत्या की कोशिश करने के आरोप में केस दर्ज किया है।
गजरौला के मोहल्ला विजयनगर में नूर मोहम्मद का परिवार रहता है। उन्होंने अपनी बेटी शबाना की शादी दो साल पहले नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के मुकरी गांव निवासी इदरीश के बेटे शकील के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। ससुराल वालों ने शबाना को मारपीट कर घर से निकाल दिया था।