भविष्य ज्योति सम्मान मेरठ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह में शनिवार को 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सुभाष चंद्र बोस ऑडिटोरियम में किया गया। अमर उजाला व कॅरिअर लांचर ने संयुक्त रूप से मेधावियों को सम्मानित किया। इस दौरान सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र व मेडल पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे। वहीं ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।
यह भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2023: कांवड़ की ऊंचाई निर्धारित, यात्रा के लिए पहचान पत्र अनिवार्य, 4 जुलाई से रूट होगा डायवर्ट