प्लेटफार्म नंबर एक से दैनिक ट्रेनों का संचालन ठप है। अधिकांश ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर दो, तीन, चार सहित अन्य से रवाना किया जा रहा है। दोपहर 12.56 बजे प्लेटफार्म नंबर दो पर आम्रपाली एक्सप्रेस खड़ी थी। यात्रा करने वाले बोगियों में सवार हो चुके थे। लेकिन प्लेटफॉर्म पर खचाखच भीड़ दिखी। दोपहर बाद की ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री यहां इंतजार कर रहे थे। भुज एक्सप्रेस से जाने के लिए प्लेटफार्म पर आए इंद्रजीत ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक की भीड़ भी यहीं आ गई है। ज्यादा लोगों की वजह से उमस परेशान कर रही है।
स्केलेटर से चढ़ नहीं पाती, सीढ़ी से आने पर फूला दम
रेलवे स्टेशन पर कैब-वे का रास्ता बंद होने से यात्री स्केलेटर और सेकेंड क्लास गेट के बाहर बनी सीढ़ी से चलकर भीतर प्रवेश कर रहे थे। सीवान की जगमती देवी और महमूदन के साथ एलबी यादव के साथ दवा लेनी आई थीं। स्केलेटर से वह सीढ़ी नहीं चढ़ पाती। इसलिए सीढ़ी से चढ़कर प्लेटफार्म नंबर तीन पर जा रही थीं। सीढ़ी चढ़ने में बीमार महिलाओं का दम फूल गया।
इसे भी पढ़ें: LIU की गोपनीय रिपोर्ट पर अलर्ट: गीता प्रेस के पास घनी आबादी से PM को खतरा, किसी को फटकने नहीं देंगे
यात्री बोले- आज भीड़ ज्यादा
हम अक्सर यात्रा करते हैं। आज ज्यादा भीड़ है। तमाम लोग प्लेटफार्म नंबर एक पर भी ट्रेन का इंतजार करते हैं। वे लोग भी दो नंबर पर चले आए हैं। – परदेसी, यात्री
मुझे काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस से जाना है। शायद प्रधानमंत्री आने वाले हैं। इसलिए प्लेटफार्म नंबर एक नहीं जाने दे रहे हैं। यहां पर भी कोई दिक्कत नहीं है। – संदीप कुमार, यात्री
पहले तो मैं कैबवे की ओर ही गया था। वहां से ट्राली बैग लेकर आने में सुविधा रहती है। फोर्स ने रोक दिया तो बैट्री रिक्शा पकड़कर एसी लाउंज की तरफ गेट से आया हूं। – इंद्रजीत राय, यात्री
हम लोगों को ट्रेन पकड़ने प्लेटफार्म नंबर चार पर जाना है। धीरे-धीरे चले जाएंगे। बाहर फोर्स लगी है। सिपाही ने बताया है कि प्रधानमंत्री आने वाले हैं। – परमेश्वरी देवी, यात्री