अमर उजाला संवाद: सुनिए… सोशल मीडिया के दबंगों की कहानी उन्हीं की जुबानी, इंफ्लुएंसर बनने को पढ़ाई न छोड़ें

अमर उजाला संवाद: सुनिए… सोशल मीडिया के दबंगों की कहानी उन्हीं की जुबानी, इंफ्लुएंसर बनने को पढ़ाई न छोड़ें



अमर उजाला संवाद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बचपन से आर्थिक तंगी, रिश्तेदारों में अपनी कमजोर स्थिति और भविष्य को अंधकारमय भांपकर गोरखपुर से नौकरी के लिए दिल्ली गए साधारण से युवक ने अपनी प्रतिभा को पहचाना और उसे अपनी मेहनत, लगन और साधना से ऐसा निखारा कि लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसे सुमित गोरखपुरिया के नाम से पहचानते हैं। कमरे में बंद रहकर अपने जुनून में जुटे इस हुनरमंद को गोरखपुर में भले ही लोग शक्ल से नहीं पहचानते, मगर सोशल मीडिया पर उसे गोरखपुर का दबंग माना जाने लगा है। 

गोरखपुर के साथ जुड़ा दबंगई का नाम अब अपराध की दुनिया के लिए नहीं, सोशल मीडिया के दबंगों के नाम से भी जाना जा रहा है। ऐसे होनहार और जुनूनी युवाओं ने गोरखपुर की पहचान इस क्षेत्र में भी जमा दी है और आज गोरखपुर ही नहीं, देश-दुनिया में लोग उनके इस कौशल से उन्हें पहचानते हैं।

सुमित गोरखपुरिया की तो कहानी ही निराली है। बड़ी प्रसिद्धी के बाद भी सुमित अपने अतीत से अलग नहीं हुए हैं। वह बेहद साधारण ढंग से रहते-बोलते हैं। शायद यही वजह है कि उनके पड़ोसी और रिश्तेदार समझ ही नहीं पाते कि उनके बीच रहने वाले एक सादा सा युवक सोशल मीडिया की दुनिया का दबंग है। सुमित ने दिल्ली-नोएडा में नौकरी के दौरान एक पार्टी-आयोजन को अपने शेरो शायरी वाले अंदाज में वीडियो के जरिये सोशल मीडिया पर पोस्ट की और वह इतना वायरल हो गया कि उन्हें लोग सुमित गोरखपुरिया कहने लगे। 

वहां से पहचान के साथ उनकी दुनिया भी बदल गई। वह नौकरी छोड़कर गोरखपुर लौटे और आज अपनी पत्नी के अलावा बडे़ स्टाॅफ के साथ इस काम से अच्छे पैसे और नाम कमा रहे हैं।

गोरखपुर में सोशल मीडिया के एक ऐसे ही दबंग हैं देवांश राय। 18 साल के दुबली-पतली काया वाले देवांश को देखकर समझ पाना नामुमकिन है कि वह सोशल मीडिया पर स्टॉक मार्केट के हीरो हैं। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *