अमेरिका के पश्चिमी शहर सैन डिएगो में गुरुवार से शुरू होने जा रहे कॉमिक कॉन में रिलीज होने जा रहे फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के टीजर के दौरान दीपिका पादुकोण को वहां देखने की उम्मीदें लगाए बैठे प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है। दीपिका पादुकोण ने इस दौरान मंच पर होने वाली परिचर्चा से अपना नाम वापस ले लिया है। इस कार्यक्रम के लिए फिल्म के हीरो प्रभास पहले ही अमेरिका पहुंच चुके हैं। फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ बहुप्रतीक्षित फिल्म है जिसमें दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे।
अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री में बीते कई महीनों से चल रही लेखकों की हड़ताल को इस इंडस्ट्री के कलाकारों का भी समर्थन मिल जाने के चलते अब दीपिका पादुकोण अमेरिका या दुनिया के किसी भी हिस्से में किसी भी फिल्म के प्रचार में इस हड़ताल के जारी रहने तक हिस्सा नहीं ले सकेंगी। कम लोगों को ही पता है कि दीपिका पादुकोण अमेरिका की यूनियन स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड – अमेरिकन फेडरेशन ऑफ रेडियो एंड टेलीविजन आर्टिस्ट्स (सैग-इन्फ्रा) की सदस्य हैं और इस यूनियन ने फिल्म लेखकों की हड़ताल को समर्थन देने का फैसला हाल ही में किया है जिसके चलते फिल्म ‘ओपनहाइमर’ के सितारे भी इसके प्रचार से दूर हो गए थे।
जानकारी के मुताबिक दीपिका पादुकोण ने अपने साथी कलाकारों के आह्वान को ध्यान में रखते हुए और अपने संघर्षरत साथियों की मदद के लिए ही फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के प्रचार के लिए सैन डिएगो में 20 जुलाई से शुरू हो रहे कॉमिक कॉन में फिल्म से संबंधित कार्यक्रम में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। फिल्म के सितारे प्रभास अमेरिका पहुंच चुके हैं। उनकी और राणा दग्गुबाती की एक तस्वीर ये फिल्म बनाने वाली कंपनी वैजयंती मूवीज ने सोशल मीडिया पर साझा की है। फिल्म के एक और सितारे कमल हासन भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं। दीपिका ने अमेरिका न जाने का फैसला बताते हैं पहले ही ले लिया था, बस इसे सार्वजनिक बुधवार को ही किया गया।
फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म के फर्स्ट लुक ने दर्शकों के बीच इसे लेकर काफी उत्सुकताएं बढ़ा रखी है। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान हाल ही में अमिताभ बच्चन घायल भी हुए थे। और, इसके ठीक बाद इस फिल्म में कमल हासन के भी शामिल होने की खबर आई। फिल्म में प्रभास और दीपिका के साथ दिशा पटानी भी एक अहम किरदार निभा रही हैं।
दीपिका पादुकोण के फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के पहले ही प्रचार इवेंट में न पहुंच पाने से उनके फैंस काफी निराश हैं। बताते हैं कि बड़ी संख्या में अमेरिकी दर्शक सिर्फ दीपिका को देखने के लिए सैन डिएगो पहुंचे हुए हैं। दीपिका ने हॉलीवुड में अपनी शुरुआत विन डीजल के साथ साल 2017 में फिल्म ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज से की थी। इस साल की शुरुआत में वह ऑस्कर पुरस्कारों में फिल्म ‘आरआरआर’ के सुपरहिट गाने की मंचीय प्रस्तुति का परिचय देती नजर आईं थीं।