अयोध्या: प्रवेश द्वारों पर स्थापित होंगे राम स्तंभ, श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था हुई शुरू

अयोध्या: प्रवेश द्वारों पर स्थापित होंगे राम स्तंभ, श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था हुई शुरू



अयोध्या को भव्य रुप में विकसित करने की तैयारियां चल रही हैं।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अयोध्या के विभिन्न पथों पर राम स्तंभ स्थापित किए जाएंगे। यह श्रीराम की नगरी में पहुंचने का अहसास कराएंगे। श्रीराम जन्मभूमि को जोड़ने वाले रामपथ के एंट्री प्वाइंट सहादतगंज में खासतौर से राम स्तंभ को सजाया जाएगा। कमिश्नर ने शनिवार को रामपथ को आकर्षक बनाने की दृष्टि से कराए जाने वाले विभिन्न कार्यों जैसे स्मार्ट स्ट्रीट लाइट के पोल, राम स्तंभ, आकर्षक प्रवेश द्वारों, भित्ति चित्रों आदि के लिए चयनित स्थलों का निरीक्षण किया।

मंडलायुक्त ने बताया कि अयोध्या में विभिन्न पथों को मिलाकर लगभग 25 राम स्तंभ स्थापित किए जाएंगे। इन स्तंभों को इस प्रकार आकर्षक ढंग से डिजाइन किया गया है कि ये भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में प्रवेश का अहसास कराएंगे। ये स्तंभ लगभग छह मीटर ऊंचे होंगे जिनकी परिधि पांच फिट की होगी। फाइबर पैनल से बनने वाले स्तंभों का सौन्दर्यीकरण स्टेलनेस स्टील से किया जाएगा। स्तंभों को आकर्षक बनाने के लिए शीर्ष पर 10 मिमी की ग्लास लाइट लगाई जाएगी। स्तंभों के शीर्ष की डिजाइन सूर्य की ऊर्जा की तरह तैयार की गई है जो एक चक्र के जैसा है।

उन्होंने बताया कि यह राम स्तंभ रामपथ के प्रवेश सहादतगंज बाईपास पर भव्य प्रवेश द्वार के साथ दोनों छोर पर स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही ये राम स्तंभ धर्मपथ के प्रवेश द्वार पर और अन्य पथों पर भी स्थापित किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि रामपथ पर स्ट्रीट लाइट आदि के जो खंभे स्थापित किए जाएं, वे एक सीधी रेखा में हों। निरीक्षण के दौरान संबंधित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए कितनी तैयार है अयोध्या

 राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार शाम संपन्न हुई। बैठक में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी पर मंथन हुआ। शनिवार को मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर यह जानने की कोशिश की कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अयोध्या कितनी तैयार है। उन्होंने अधिकारियों से अयोध्या में चल रहे विकास योजनाओं की प्रगति भी जानी।

शनिवार को नृपेंद्र मिश्र ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अयोध्या में विकसित की जा रही यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। पूछा कि एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन और पार्किंग का कितना काम पूरा हो चुका है। क्या यह योजनाएं दिसंबर तक पूरी हो जाएंगी। अधिकारियों ने उन्हें इन योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया साथ ही अयोध्या आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए विकसित की जा रही अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी।

दूसरी पाली में नृपेंद्र मिश्र ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी व कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों के साथ बैठक की। बैठक के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भूतल का काम नवंबर तक पूरा हो जाए, इस पर फोकस रहा। बताया कि नृपेंद्र मिश्र ने रामसेवक पुरम में बन रही रामलला की अचल मूर्ति का काम संतोषजनक है, अक्तूबर तक मूर्ति तैयार हो जाएगी। बैठक में मंडल आयुक्त गौरव दयाल, डीएम नीतीश कुमार, एसएसपी राजकरण नय्यर, विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह, एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन-प्रसाद की व्यवस्था शुरू

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से शनिवार से सावन मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन-प्रसाद की भी व्यवस्था शुरू कर दी गई है। ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि श्री राम जन्म भूमि पथ पर सुग्रीव किला के पास बनाए गए कैंप कार्यालय पर सीता रसोई का शुभारंभ शनिवार को से किया गया है। जिसमें सावन मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन दिया जाएगा। पहले दिन 3000 से अधिक भक्तों ने भोजन ग्रहण किया है। यह व्यवस्था सावन पूर्णिमा तक जारी रहेगी।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *