सुरक्षा व्यवस्था की एक सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अयोध्या में आगामी जनवरी माह में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजन के दृष्टिगत शासन और डीजीपी मुख्यालय सुरक्षा की विशेष योजना तैयार कर रहा है। वहीं, श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और अयोध्या पर आतंकी हमले के खतरे के मद्देनजर सुरक्षा के नए बंदोबस्त करने की योजना भी बनाई जा रही है।
स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को कहा कि श्री रामजन्मभूमि ट्रस्ट ने अयोध्या में आगामी जनवरी माह में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजन की जानकारी दी है। अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए पूर्व से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त हैं। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दृष्टिगत विशेषज्ञ एजेंसियों और कमांडो टीम को तैनात किया जाएगा।
वहीं, अयोध्या की भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए भी विशेष बंदोबस्त किए जा रहे हैं। दरअसल, वाराणसी की भांति अयोध्या में भी श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना अधिक बढ़ने का अनुमान है। इसके लिए भवन, उपकरण और संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं ताकि साल भर होने वाले कार्यक्रमों, मेलों आदि के आयोजन में कोई असुविधा न हो।
52 हजार सीसीटीवी लगे
स्पेशल डीजी ने बताया कि ऑपरेशन दृष्टि के तहत प्रदेश भर में आमजन के सहयोग से अब तक 52 हजार से अधिक सीसीटीवी लगाए जा चुके हैं। इसमें व्यापारियों का खास सहयोग मिल रहा है।