दरोगा की गंदी करतूत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के बरहन में दरोगा संदीप कुमार को दुष्कर्म करते पकड़ने के बाद जब ग्रामीणों ने उसे बांध दिया था तो मोबाइल पर उसे छोड़कर गए सिपाही का कॉल आया। ग्रामीणों ने कॉल रिसीव की। उधर से सिपाही ने कहा कि काम हो गया तो मैं भी आ जाऊं। बाद में घटना की जानकारी पर पहुंचे दो उपनिरीक्षक भी पीड़ित परिवार को ही जेल भेजने की धमकी देने लगे। सिपाही की आपत्तिजनक बात और बाद में पहुंचे दरोगाओं के धमकाने से ग्रामीणों में आक्रोश और बढ़ गया।
थाने पहुंचे पीड़ित के परिजन और ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित युवती के पड़ोस में जन्मदिन की दावत चल रही थी। इसमें शामिल होने लोग आ और जा रहे थे। तभी दरोगा को दीवार फांदकर जाते हुए किसी ने देख लिया था। युवती का शोर सुनकर घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया था। लोगों ने दरोगा को खंभे से बांधकर पिटाई लगाई थी।